फार्मासूटिकल क्षेत्र का टेक्नोवेशन सेमिनार 28 अगस्त से
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)| हेल्थकेयर एवं फार्मासूटिकल क्षेत्र में दुनियाभर के ट्रेंड, नए कानून व नई तकनीकों पर चर्चा के लिए टेक्नोवेशन का आठवां वार्षिक सेमिनार तीन शहरों मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद में 28 से 30 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे। इस साल सेमिनार की थीम स्मार्ट ‘पार्टनरशिप.. ग्रेट सोल्यूशन’ रखी गई है। बीडी मेडिकल फार्मासटिकल सिस्टम की ओर से आयोजित टेक्नोवेशन सेमिनार मुंबई में 28 अगस्त को, अहमदाबाद में 29 अगस्त को और हैदराबाद में 30 अगस्त को किया जाएगा।
टेक्नोवेशन के आठवें सत्र में दुनियाभर के विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर करेंगे जिसमें तकनीकों के माध्यम से भविष्य की तैयारी, प्रशासनिक चुनौतियां एवं क्लिनिक से घर तक देखभाल, खुद से इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण और इसके अलावा सप्लाई चेन की प्रभाविकता बनाना और रेगुलेटरी डायनिमिक्स विषय शामिल हैं।
बीडी के इंडिया एवं दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक पवन मोचेरला ने कहा, फार्मासटिकल कंपनियों की सफलता के लिए क्लिनिकल और थुरेपेटिक को अलग अलग ड्रग डिलवरी देना महत्वपूर्ण है। दवाई निर्माता इंजेक्टेबल ड्रग डिलवरी को बेहतर बना रहे हैं ताकि रोगियों को आरामदायक महसूस हो। इसके साथ डोज सही हो और अंतत: सेहत में महत्वपूर्ण सुधार हो।
उन्होंने कहा, टेक्नोवेशन के इस आठवें सीजन में दवाइयों की डिलवरी को बेहतर करने और उपभोक्ताओं की जानकारी को मजबूत करने जैसे विषयों पर बातचीत करने के लिए महत्वपूर्ण हितधारक एकसाथ आएंगे। हमें उम्मीद है कि इस तरह के कार्यक्रम से बीडी को समझदारी के साथ ग्राहकों की जरूरतों को विकसित करने में मदद मिलेगी और उन्हें बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर पाएंगे।