IANS

ऑस्ट्रेलियाई मुस्लिमों ने देश में बारिश के लिए विशेष नमाज पढ़ी

सिडनी, 22 अगस्त (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया में करीब 30 हजार मुस्लिम बुधवार को सिडनी में एकत्र हुए और उन्होंने सबसे बुरे सूखे के दौर से गुजर रहे देश में बारिश के लिए विशेष नमाज अदा की। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 मस्जिदों के नमाजियों ने सूखे से प्रभावित किसानों और अन्य नागरिकों के साथ एकजुटता और एकता दिखाई।

यह विशेष आयोजन ईद-अल-अजहा के मौके पर हुआ।

प्रभावित किसानों के लिए धन भी इकठ्ठा किया गया।

यह समारोह पश्चिमी सिडनी के लैकेम्बा मस्जिद में लेबनीज मुस्लिम एसोसिएशन (एलमए) द्वारा आयोजित किया गया था।

एलएमए के अध्यक्ष समीर डैनदन ने कहा, एक ऑस्ट्रेलियाई परिवार होने के नाते, हम सभी को हमारा फर्ज निभाने और जिन लोगों को जरूरत है, उनके साथ एकजुटता के साथ खड़े होने की आवश्यकता है।

एलएमए के निदेशक अहमद मलास ने बीबीसी को बताया कि कार्यक्रम का माहौल काफी सकारात्मक रहा।

ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्से भीषण सूखे की मार झेल रहे हैं। सर्वाधिक जनसंख्या वाले प्रांत न्यू साउथ वेल्स को सूखा प्रभावित घोषित किया जा चुका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close