IANS

बिहार में बैल के खिलाफ थाने में शिकायत, पुलिस जांच में जुटी

पूर्णिया, 22 अगस्त (आईएएनएस)| अब तक आपने किसी व्यक्ति के खिलाफ लोगों को थाने में शिकायत करते देखा और सुना होगा लेकिन बिहार के पूर्णिया जिले के श्रीनगर थाने में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने गांव के एक बैल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस भी अब इस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक, आवेदन पत्र में कहा गया है कि श्रीनगर थाना क्षेत्र के सहबज्जा गांव में इन दिनों एक बैल का आतंक है। मंगलवार को बैल ने ग्रामीण धीरज कुमार यादव (22) को उठाकर कई बार पटक दिया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक बैल के खिलाफ आवेदन लेकर थाने पहुंच गया।

श्रीनगर के थाना प्रभारी चंदन ठाकुर ने आईएएनएस को बुधवार को बताया कि आवेदन में पीड़ित का आरोप है कि वह सुबह शौच के लिए खेत जा रहे था। इसी दौरान बैल ने पटक-पटककर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

आवेदन में आरोप लगाया गया है कि गांव के ही भरतलाल यादव और चमकलाल यादव ने एक ‘बदमाश बैल’ पालकर रखा है। यह बैल रस्सी से खुलते ही लोगों को पटकने-कुचलने लगता है। इस कारण गांव में बैल को लेकर दहशत का माहौल है। बैल का सबसे अधिक डर गांव के बच्चों के मन में है। बैल के दहशत का आलम है कि बच्चे भी अब घर से बाहर खेलने नहीं निकलते हैं। आरोप लगाया गया है कि बैल खेत में लगी फसल को भी नुकसान पहुंचाता रहा है।

थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि बैल के मालिक को थाने बुलाया गया है और पुलिस जांच प्रारंभ कर दी है। उन्होंने कहा कि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पूर्णिया के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है।

आवेदन में कहा गया है कि इस संबंध में बैल के मालिक से कई बार बैल को बांध कर रखने का अनुरोध किया गया लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

गांव में बैल को लेकर लोग आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बैल को लेकर एक बार गांव में पंचायत भी बैठाई गई थी फिर भी इस समस्या का निदान नहीं निकल सका है।

बहरहाल, अब मामला थाने पहुंच गया है। स्थानीय लोगों को अब आस जगी है कि इस गांव के लोगों को अब इस बैल की समस्या से निजात मिल सकेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close