एशियाई खेल (नौकायन) : रेपचेज में भारत का अच्छा प्रदर्शन
जकार्ता, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय खिलाड़ियों ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में बुधवार को नौकायन के रेपचेज राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्पर्धाओं के फाइनल में प्रवेश किया। पुरुष खिलाड़ियों ने लाइटवेट डबल स्कल्स और लाइटवेट ऐट स्पर्धा जबकि महिलाओं ने वुमेन फोर स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष लाइटवेट डबल स्कल्स स्पर्धा में रोहित कुमार एवं भगवान सिंह ने दमदार प्रदर्शन किया और 7 मिनट 14.23 सेकेंड का समय निकालते हुए पहले पायदान पर रहे।
लाइटवेट ऐट स्पर्धा में भी भारतीय टीम पहले पयदान पर रही। भारत के आठों खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 मिनट 15.62 सेकेंड के समय के साथ पहले पायदान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
वुमेन फोर स्पर्धा में भारतीय महिलाओं का प्रदर्शन दमदार नहीं रहा लेकिन वह चौथे पायदान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। भारतीय टीम ने 7 मिनट 53.29 सेकेंड में रेस पूरी की।