IANS

भाजपा ने गौरव यात्रा खर्च पर हलफनामा दाखिल किया

जयपुर, 21 अगस्त (आईएएनएस)| राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा ने मंगलवार को उच्च न्यायालय में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की अगुवाई में चल रही गौरव यात्रा के पहले चरण के दौरान हुए खर्च के विवरण पर एक हलफनामा दाखिल किया। इस मामले में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर जनहित याचिका दाखिल की गई है।

अदालत ने याचिकाकर्ता-वकील विभूति भूषण शर्मा की याचिका पर सुनवाई की अगली तिथि 25 अगस्त मुकर्रर कर दी।

सूत्रों के अनुसार, अदालत में इस यात्रा को लेकर कुल खर्च 1.8 करोड़ रुपये दर्शाया गया है, हालांकि हलफनामे के साथ कोई बिल दाखिल नहीं किया गया है।

इसबीच याचिकाकर्ता विभूति भूषण शर्मा ने मंगलवार को अदालत में एक नई याचिका दाखिल की, जिसमें राज्य सरकार द्वारा गौरव यात्रा को लेकर अधिकारियों को फिर से इंतजाम करने के लिए नए आदेश देने पर सवाल उठाए गए हैं।

याचिका पर संज्ञान में लेते हुए, अदालत ने भाजपा सरकार से इस बाबत पूछा, जिसके बाद पार्टी ने संबंधित दस्तावेज जमा करवाने के लिए अदालत से समय मांगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close