कुरुक्षेत्र-नरवाना एलिवेटेड रेल मार्ग को मंजूरी
चंडीगढ़, 21 अगस्त (आईएएनएस)| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुरुक्षेत्र शहर में यातायात को कम करने के लिए शहर में कुरुक्षेत्र-नरवाना लाइन पर एक एलिवेटेड रेल मार्ग के निर्माण को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दे दी है। इसकी घोषणा मंगलवार को की गई। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि एलिवेटेड ट्रैक का निर्माण हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के तहत 224.58 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
परियोजना की कुल लागत में से 100 करोड़ रुपये रेल मंत्रालय द्वारा साझा किया जाएगा।
एलिवेटेड रेलवे ट्रैक से कुरुक्षेत्र में यातायात जाम की समस्या कम होगी।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि यह राज्य की दूसरी एलिवेटेड रेल लाइन होगी।
मुख्यमंत्री ने हाल ही में रोहतक-गोहाना-पानीपत खंड पर 315.71 करोड़ रुपये की लागत से पहली एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना की शुरुआत की।
कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड रेल लाइन की कुल लंबाई 5.18 किमी होगी।