IANS

ब्लू लाइन मेट्रो में खराबी से सैकड़ों यात्री हुए परेशान

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| गाजियाबाद और नोएडा से द्वारका की ओर जाने वाली दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में मंगलवार को खराबी आ जाने के कारण सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और इससे ट्रेनों के संचालन में भी काफी देरी देखने को मिली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेश्न के मुताबिक, करोल बाग और राजेंद्र प्लेस स्टेशन के बीच एक ट्रेन द्वारा आपात ब्रेक लगाने के कारण यह दिक्कत हुई, जिससे कई ट्रेनें रुक गईं।

दिल्ली मेट्रो ने एक बयान में कहा, करोल बाग और राजेंद्र प्लेस स्टेशन के बीच एक ट्रेन द्वारा अचानक आपात ब्रेक लगाए जाने के कारण आज दोपहर 2:55 से 3:20 बजे तक लाइन-3 (द्वारका की ओर जाने वाली) पर ट्रेन सेवा प्रभावित रही।

बयान में कहा गया, समस्या निवारण के बाद ट्रेन को राजेंद्र प्लेस के लिए रवाना किया गया, जहां यात्रियों ने ट्रेन बदली और जांच के लिए उसे आगे भेज दिया गया। इस दौरान द्वारका की ओर जाने वाली लाइन पर ट्रेनों का गुच्छा सा बन गया। अब सेवा सामान्य रूप से चल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close