सौरभ का प्रदर्शन अद्भुत : जॉयदीप करमाकर
कोलकाता, 21 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व ओलम्पिक निशानेबाज जॉयदीप करमाकर ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि इस माह के आखिर में होने वाले आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन करेंगे। 16 वर्षीय निशानेबाज सौरभ ने एशियाई खेलों में पदार्पण करने के साथ ही मंगलवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
जॉयदीप ने कहा, मैं उनके इस प्रदर्शन से हैरान हूं। वह अद्भुत है। 16 साल की उम्र में, वह लंबे समय तक शूटिंग नहीं कर रहा है। लेकिन उन्होंने दिखाया है कि वह नर्वस नहीं हैं।
सौरभ के अलावा अभिषेक वर्मा ने 219.3 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। वह क्वालिफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रहे थे।
लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक से चूकने वाले पूर्व निशानेबाज ने कहा, ‘विश्व चैंपियनशिप (31 अगस्त – 14 सितंबर) होने वाले हैं और भारतीय निशानेबाजी के लिए यह वास्तव में अच्छे संकेत हैं। हमारे पास कुछ अच्छे प्रतिभाशाली निशानेबा है और सौरभ एक उदाहरण है।