IANS

राहुल ने सुन्तिकोप्पा के लोगों को सराहा

नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कर्नाटक के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए राज्य के एक छोटे से शहर सुन्तिकोप्पाा के लोगों की सराहना की और उन्हें ‘नखलिस्तान की उम्मीद’ कहा। राहुल ने एक समाचार रिपोर्ट को संलग्न करते हुए ट्वीट किया, कर्नाटक के कोडागु में भारी बाढ़ ने विनाश के निशान छोड़े हैं लेकिन उदासी के बीच यहां नखलिस्तान में उम्मीद की एक शानदार कहानी भी है। एक छोटा सा शहर, सुन्तिकोप्पा, जहां शिव, राम, मसीह, अल्लाह और बुद्ध जरूरतमंदों की मदद के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। यह भारत है!

समाचार रिपोर्ट में यह उल्लेख किया गया कि कैसे सुन्तिकोप्पा के लोगों ने जाति-धर्म को परे रखकर एक मंदिर, एक चर्च और एक मदरसा को राहत शिविर में परिवर्तित किया और इस तरह से सांप्रदायिक सद्भाव का सार दिखा रहे हैं।

कर्नाटक में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से कोडागु जिले में 12 लोगों की मौत हो चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close