मैथ्यू मिल्स ने एफसी पुणे सिटी के साथ किया करार
पुणे, 21 अगस्त (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के क्लब एफसी पुणे सिटी ने इंग्लिश सेंटर बैक मैथ्यू मिल्स के साथ आगामी सीजन के लिए करार किया है।
मिल्स 2008 में डोनसेस्टर रोवर के साथ 41 मैच खेल चुके हैं। इसके बाद वह 2011 चैम्पियनशिप में रीडिंग फुटबाल क्लब के लिए खेले थे। यहां से वह लीसेस्टर सिटी गए और फिर बोल्टन वांडर्स का दामन थामा। वांडर्स के साथ उन्होंने 87 मैच खेले।
वांडर्स से वह नॉटिंघम फोरेस्ट क्लब के लिए खेले। मिल्स ने इंग्लैंड की अंडर-19 टीम का भी प्रतिनिधित्व किया है और टीम को मार्च-2005 में यूरोपियन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई करने में मदद की थी।
टीम के मुख्य कोच मिग्युएल एंजेल ने कहा, मैथ्यू शानदार खिलाड़ी हैं। वह अपने अनुभव से हमारे डिफेंस को मजबूत करेंगे। वह हमारी रक्षापंक्ति के नेतृत्व करने का माद्दा रखते हैं। साथ ही वह हमारी टीम को विकल्प भी मुहैया कराएंगे।
मैथ्यू ने कहा, एक फुटबाल खिलाड़ी के लिए यह जरूरी है कि वह उस क्लब के साथ जुड़े जिसका कोई विजन हो और क्लब पेशेवर हो। पुणे के साथ जब मैं चर्चा कर रहा था तो यह चीज मेरे सामने आई। क्लब का मकसद नई ऊंचाइयां छूना है। साथ ही युवा एवं अनुभवी खिलाड़ियों के बीच में संतुलन स्थापित करना है।