IANS

कर्नाटक : कोडागू में 4320 लोग बचाए गए

कोडागू (कर्नाटक), 20 अगस्त (आईएएनएस)| कर्नाटक के बाढ़ ग्रस्त कोडागू जिले में करीब 4,320 असहाय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। एक अधिकारी ने कहा कि कथित रूप से लापता या फंसे हुए करीब 50 लोगों के लिए खोज अभियान अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, बचाव कार्य अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर गया है। सुरक्षित निकाले गए 4,320 लोगों को जिले के 41 राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा, भारतीय सेना व नौसेना के टीमों के साथ राज्य अधिकारी गांवों व शहरों में देख रहे हैं कि कोई भी फंसा न हुआ हो।

बचाव दल के साथ जिला प्रशासन भी जिले में कथित रूप से लापता करीब 50 लोगों की तलाश कर रहा है।

पश्चिमी घाट पर्वत श्रंखला में स्थित यह कॉफी उत्पादक जिला जून के पहले सप्ताह से दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून की बारिश से प्रभावित है।

मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी के कार्यालय के मुताबिक, लगातार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन से जिले में आठ लोगों की मौत हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close