टेकस्टार्स एक्सिलेटर 10 भारतीय स्टार्ट-अप्स में करेगी निवेश
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| वैश्विक उद्यमी प्रतिपालक नेटवर्क, टेकस्टार्स ने सोमवार को बेंगलुरू में अपना पहला प्रतिपालक-संचालित एक्सेलेटर खोलने की घोषणा की ताकि उभरती प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में काम करनेवाले भारतीय स्टार्ट-अप्स की देखभाल की जा सके। शुरुआत में टेकस्टार्स एक्सिलेटर भारत में 10 स्टार्ट-अप्स में प्रत्येक में 1,20,000 डॉलर का निवेश करेगी। ये स्टार्ट-अप्स कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), ब्लॉकचेन, एआर/वीआर, रोबोटिक्स, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) और बिग डेटा एनालिटिक्स क्षेत्र की हैं।
टेकस्टार्स एक्सिलेटर, बेंगलुरू के प्रबंध निदेशक रे नेवाल ने आईएएनएस को बताया, इसका उद्देश्य खाद्य प्रौद्योगिकी, कृषि, खुदरा, बैंकिंग, स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण, सार्वजनिक क्षेत्र और परिवहन जैसे क्षेत्रों में समस्याओं को हल करने में मदद करना है।
उन्होंने कहा, हम भारतीय उद्यमियों को सलाहकारों से जुड़ने में मदद करेंगे, ताकि उनकी स्टार्ट-अप यात्रा में सुधार ला सकें।
कंपनी के बेंगलुरू एक्सिलेटर का परिचालन अगले साल चार फरवरी से शुरू होगा और दो मई तक चलेगा।
नेवाल ने कहा, 10 स्टार्ट-अप्स का चयन करने के लिए आवेदन अभी भी खुले हैं और यह 14 अक्टूबर को बंद होंगे।