IANS
एम्स में आग, कोई हताहत नहीं
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)| अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक नर्सिग रूम में सोमवार को आग लग गई। अग्निशमन कार्यालय ने कहा कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। एक अग्निशमन अधिकारी ने कहा, अपराह्न् 12.20 बजे, हमें फोन आया कि एम्स इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई है। छह दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और अगले 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
अधिकारी ने कहा, पुलिस आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। इस घटना में अस्पताल के चार-पांच कमरों को नुकसान पहुंचा है।