IANS
व्हाइट हाउस ने पादरी की रिहाई के लिए तुर्की के प्रस्ताव को ठुकराया
वाशिंगटन, 20 अगस्त (आईएएनएस)| व्हाइट हाउस ने तुर्की के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें उसने अमेरिका को तुर्की के बैंक पर से अरबों डॉलर के अमेरिकी जुर्माने को हटाने के बदले अमेरिकी पादरी को रिहा करने का प्रस्ताव दिया था। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने समाचार पत्र ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ को यह जानकारी दी।
जर्नल ने रविवार को बताया कि इस प्रस्ताव को खारिज किए जाने के साथ ही इस सप्ताह तुर्की के खिलाफ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।
पिछले सप्ताह वित्त सचिव स्टीवन एमनचिन ने कहा था कि अगर अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रनसन को रिहा नहीं किया गया तो अमेरिका ऐसा करने के लिए तैयार है।
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी ने जर्नल से कहा, एक वास्तविक नाटो सहयोगी को ब्रनसन को गिरफ्तार नहीं करना चाहिए था। तुर्की उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) का सदस्य है।