IANS
अरीथा फ्रैंकलिन की स्मृति में 3 दिन कार्यक्रम होंगे आयोजित
लॉस एंजेलिस, 20 अगस्त (आईएएनएस)| दिग्गज गायिका अरीथा फ्रैंकलिन के प्रतिनिधि ने दिवंगत गायिका की स्मृति में होने वाले कार्यक्रमों की घोषणा की है। ये कार्यक्रम तीन अलग-अलग दिन दो अलग जगहों पर आयोजित होंगे।
वेबसाइट ‘वेराइटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, गायिका के पार्थिव शरीर का दर्शन लोग 28 अगस्त को डेट्रॉइट के ‘चार्ल्स एच. राइट म्यूजियम ऑफ अफ्रीकन अमेरिकन हिस्ट्री’ में कर सकेंगे। यह कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा और अगले दिन भी यही कार्यक्रम इसी म्यूजियम में आयोजित होगा।
अरीथा के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम 31 अगस्त को ग्रेटर ग्रेस टेंपल में होगा और इसमें उनके करीबी मित्र और पारिवारिक सदस्य ही शामिल होंगे।
अरीथा का 16 अगस्त को अग्नाशय कैंसर के चलते 76 साल की उम्र में निधन हो गया था।