उज्जैन में महाकाल की चौथी सवारी आज निकलेगी
उज्जैन, 20 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में श्रावण मास के सोमवार को शिवालयों में श्रद्घालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। राज्य की धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकाल बाबा का विशेष श्रंगार किया गया है। शाम को महाकाल की सवारी निकलेगी।
श्रावण मास में महाकाल हर सोमवार को अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं।
मंदिर प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, श्रावण मास का आज चौथा सोमवार है और महाकाल की विशेष सवारी निकलेगी। पालकी में चंद्रमौलीश्वर, हाथी पर मनमहेश, बैलगाड़ी में गरुड़ पर शिव-तांडव एवं बैल पर उमा-महेश के स्वरूप में विराजमान होकर उज्जैन की प्रजा का हाल जानने निकलेंगे।
बताया गया है कि महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मंदिर से शुरू होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। जहां पूजन होने के बाद सवारी परंपरागत मार्ग से होती हुई महाकालेश्वर मंदिर में वापस आएगी।
सवारी से पूर्व मंदिर के सभामंडप में महाकालेश्वर भगवान का पूजन किया जाएगा। उसके बाद सवारी नगर भ्रमण पर रवाना होगी।