IANS
यमन विद्रोहियों ने आईसीआरसी को 31 बाल सैनिक सौंपे
सना, 20 अगस्त (आईएएनएस)| यमन के हौती विद्रोहियों ने रविवार को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति (आईसीआरसी) को 31 बाल सैनिक सौंपे, जिन्हें इन विद्रोहियों ने संघर्ष के दौरान अपनी हिरासत में लेने का दावा किया है। हौती के नियंत्रण वाली समाचार एजेंसी सबा ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि सबा के मुताबिक, सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा समर्थित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकारी बलों के संदर्भ में, बाल सैनिकों को आक्रामक बलों द्वारा भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, इन बाल सैनिकों को हौती के नियंत्रण वाले मानव अधिकार नियंत्रण कार्यालय में सौंपा गया। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) के प्रतिनिधि भी इस मौके पर मौजूद थे।