नई तकनीकों से लैस हुआ मलिक रेडिक्स हेल्थ केयर
नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्वी दिल्ली में स्थित मलिक रेडिक्स हेल्थ केयर के अत्याधुनिक तकनीकों से लैस 80 बिस्तर के नए अस्पताल भवन का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को किया।
अस्पताल में आई.वी.एफ विभाग को आधुनिक रूप देने के साथ ही डेंटल विभाग में जर्मनी की आधुनिक मशीनें लगाई गई हैं। इस अवसर पर मनोज तिवारी ने कहा कि नवनिर्मित अस्पताल में जिस तरह नई तकनीक वाली मशीनें लगाई गई है उससे मरीजों को उच्च स्तर का इलाज मिलेगा।
पूर्वी दिल्ली के लोगों को काफी वर्षो से उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहे मलिक रेडिक्स हेल्थ केयर के चेयरमैन डा. रवि मलिक ने कहा, हमने अपने अस्पताल में नए विभाग भी शुरू किए हैं जिसमें डेंटल, आई.वी.एफ, हेयर ट्रांसप्लांटेशन, री कन्स्ट्रशन सर्जरी प्रमुख हैं। ये सभी विभाग आज की नवीनतम तकनीकों से लैस हैं। हमने बच्चों के लिए भी बेड ज्यादा कर दिए हैं साथ ही आईसीयू में भी बेड की संख्या को बढ़ा दिया है।
डा. रेनू मलिक ने कहा, हमने बढ़ते हुए स्ट्रेस व भाग दौड़ भरी जिंदगी की वजह से महिलाओं को मां बनने में काफी दिक्कतें आ रही हैं इसलिए हमने आई.वी.एफ विभाग को पूरी तरह आधुनिक रूप दिया है ताकि यहां आने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही लेबर रूम में भी बदलाव किए हैं। हमने अपने यहां ऑपरेशन थियेटर को भी और ज्यादा आधुनिक उपकरणों से लैस कर दिया है।
डेंटल विभाग की प्रमुख डा. श्रुति मलिक ने कहा कि हमारे यहां जर्मनी की आधुनिक मशीनें लगी हैं जिससे दांतों का इलाज बिना दर्द के किया जाता है।
इस अवसर पर दिल्ली की जानी मानी हस्तियों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अशोक वालिया, पूर्व पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी, संयुक्त पुलिस अयुक्त अजय चौधरी मौजूद रहे।