बाल उत्सव रामलीला समिति ने वायपेयी को दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 19 अगस्त (आईएएनएस)| दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर-13 के सीबीएसएम में बाल उत्सव रामलीला समिति के पदाधिकारियों, छात्रों व क्षेत्र के लोगों ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वायपेयी को श्रद्धांजलि अपर्ति की और साथ ही दो मिनट का मौन रखा।
बाल उत्सव रामलीला समिति की प्रीतिमा खंडेलवाल ने कहा, अटल जी के निधन से भारत ने अपने एक सपूत को खो दिया है। अटल बिहारी वाजपेयी अटल सोच से परिपूर्ण व्यक्ति थे। उनके द्वारा किए गए कार्यों की आज भी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। पोखरण में जिस तरह से परमाणु प्रशिक्षण किया गया उसे भुलाया नहीं जा सकता है। अटल जी ने भारत की ताकत का लोहा जिस प्रकार से मनवाया उसे विश्व ने भी माना कि भारत एक महाशक्ति है।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों ने नम आंखों के साथ पुष्पांजलि अर्पित करते हुए वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।