सोशल मीडिया कंजरवेटिव के प्रति निष्पक्ष नहीं : ट्रंप
सैन फ्रांसिस्को, 19 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मुख्यधारा की मीडिया पर ‘फेक न्यूज’ फैलाने के आरोप लगातार लगाने के बाद अब सोशल मीडिया मंचों को निशाने पर लिया है।
उन्होंने कहा है कि इन मंचों पर रिपब्लिकन और कंजरवेटिव आवाजों के खिलाफ भेदभाव किया जाता है। उन्होंने शनिवार को कहा कि लेकिन ट्रंप प्रशासन ऐसा नहीं होने देगा।
ट्रंप ने ट्विटर पर अपने 5.38 करोड़ फालोअर को संबोधित करते हुए कहा, सोशल मीडिया रिपब्लिकन और कंजरवेटिव आवाजों के खिलाफ पूर्ण रूप से भेदभाव कर रहा है। ट्रंप प्रशासन की ओर से मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम ऐसा नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा, वे (ट्रंप ने यह नहीं बताया कि यह वे कौन हैं) दक्षिणपंथ के कई लोगों के विचारों को दबा रहे हैं जबकि अन्य के साथ ऐसा कुछ भी नहीं कर रहे हैं।
यूएसए टुडे की शनिवार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सप्ताह पहले एप्पल, फेसबुक, स्पॉटीफाई और यू ट्यूब ने अमेरिकी साजिश विचारक और रेडियो होस्ट एलेक्स जोन्स द्वारा पोस्ट वीडियो और कार्यक्रमों को हटा दिया था। इसके बाद ट्रंप का यह ट्वीट आया है।
ट्विटर ने जोन्स को एक सप्ताह के लिए ट्वीट करने से रोक दिया है।