IANS

पोप का केरल के लिए मदद का आग्रह

वेटिकन सिटी, 19 अगस्त (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने रविवार को दक्षिण भारतीय राज्य केरल में बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से मदद व एकजुटता दिखाने का आह्वान किया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, पोप ने सेंट पीटर्स स्क्वायर की रविवार की साप्ताहिक प्रार्थना के दौरान कहा कि हाल के दिनों में भारी बारिश से केरल के लोग प्रभावित हुए हैं। बारिश की वजह से केरल में बाढ़, भूस्खलन व भारी जनहानि हुई है।

उन्होंने कहा कि कैथोलिक चर्च केरल के लोगों की मदद के लिए काम कर रहा है। उन्होंने वेटिकन स्क्वायर में एकत्रित लोगों से आपदा में मारे गए लोगों व प्रभावित लोगों के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया।

पोप फ्रांसिस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भारत के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने व बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद देने का आग्रह किया।

राज्य में हाल के दिनों में मूसलाधार बारिश की वजह से करीब 190 लोगों की मौत हो गई और 800,000 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है और आपातकालीन सुविधा दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close