सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानीपूर्वक करें लोग : केरल मुख्यमंत्री
तिरुवनंतपुरम, 19 अगस्त (आईएएनएस)| केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को बाढ़ग्रस्त राज्य के लोगों से सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानीपूर्वक करने का आग्रह किया ताकि आपदा की झूठी खबरों के प्रसार को रोका जा सके।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा, कृपया ध्यान दें : विपदा में फंसे अंतिम व्यक्ति को बचाने के लिए प्रयास प्रगति पर है। हेल्पलाइन नंबरों पर आने वाले कई अनुरोध पहले से ही बचाए गए लोगों के लिए हैं। गलत जानकारी भेजने से केवल बचाव प्रयासों में ही देरी होगी। कृपया वही संदेश भेजे जो वैध हों।
इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बचाव अभियान में लगे एक हेलीकॉप्टर पायलट को लोग बुलाते हुए दिख रहे हैं। लेकिन जब वह लोगों से हेलीकॉप्टर में चढ़ने को कहता है तो वह इंकार करते हुए कहते हैं कि वह केवल एक सेल्फी लेना चाहते थे।
मूसलाधार बारिश और विनाशकारी बाढ़ ने केरल में तबाही मचाई हुई है और अब तक 370 लोगों की मौत हो चुकी है।