रजनीकांत ने ‘द आंसर’ की प्रशंसा की
मुंबई, 19 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेता और राजनेता रजनीकांत ने विक्टर बनर्जी अभिनीत फिल्म ‘द आंसर’ की प्रशंसा की है। यह फिल्म योग गुरु परमहंस योगानंद के दिवंगत अमेरिकी शिष्य जेम्स डोनाल्ड वाल्टर्स के जीवन पर आधारित है। जेम्स को स्वामी क्रियानंद के नाम से जाना जाता था। 31 अगस्त को रिलीज होने से पहले रजनीकांत ने चेन्नई में फिल्म देखी। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह फिल्म आध्यात्मिकता का संदेश देती है।
रजनीकांत ने एक बयान में कहा, यह फिल्म गुरु-शिष्य रिश्ते को बहुत खूबसूरती से दिखाती है। यह गुरु परमहंस योगानंद और स्वामी क्रियानंद के अनुयायियों को निश्चितरूप से जोड़ने में सफल होगी।
रजनीकांत, महावतार बाबाजी और परमहंस योगानंद के बहुत पहले से अनुयायी हैं और लंबे समय से क्रिया योग कर रहे हैं।
फिल्म की ‘वर्ल्डवाइड बिजनेस कंसल्टेंट’ मधुरिता आनंद ने कहा, रजनी सर जिसके लिए प्रसिद्ध हैं, वे उतने ही विनम्र हैं। जितनी आसानी से वे फिल्म देखने के लिए राजी हो गए, इससे पता चलता है कि वे न सिर्फ एक सुपरस्टार हैं, बल्कि एक आदर्श इंसान भी हैं।
फिल्म में जेम्स (लियोनिडास गुलप्टिस) के कैलिफोर्निया में आध्यात्मिक गुरु परमहंस योगानंद से मुलाकात के बाद स्वामी क्रियानंद बनने तक का सफर दिखाया गया है।
परमहंस योगानंद ने ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ ए योगी’ नामक किताब लिखी है।
पवन कौल निर्देशित ‘द आंसर’ का निर्माण डीएलएफ की पिया सिंह ने किया है।