IANS

गुरुग्राम में वांछित अपराधी गिरफ्तार

गुरुग्राम, 18 अगस्त (आईएएनएस)| हरियाणा के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) ने शनिवार को कहा कि अपराधी के सिर पर एक लाख रुपये का ईनाम था। आरोपी मोनिंदर उर्प मोनू गुरुग्राम के टाइगर गांव का निवासी है।

एसटीएफ के डीआईजी बी. सतीश बालन ने कहा कि मोनू के खिलाफ 18 मामले दर्ज थे, जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और अन्य अपराध शामिल हैं।

बालन ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार और उनकी टीम ने शुक्रवार देर रात दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के समीप सेक्टर 34 में घेराबंदी कर रखी थी।

जब वाहन को पुलिस दल द्वारा रुकने के लिए कहा गया तो उसमें सवार कथित बदमाशों ने एसटीएफ टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी।

बालन ने कहा कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मोनू के पैर में गोली लगी है।

गिरफ्तार बदमाशों के पास से तीन पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं।

मोनू के सहयोगी की पहचान हरियाणा के पलवल जिले स्थित रहीमपुर गांव के निवासी उद्धम उर्फ बच्ची के रूप में हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close