IANS

नॉटिंघम टेस्ट : कोहली, रहाणे ने 100 रन जोड़े, भारत की वापसी

नॉटिंघम, 18 अगस्त (आईएएनएस)| कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार के दूसरे सत्र में भारत की वापसी करा दी।

पहले सत्र में तीन विकेट खोने वाली भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में एक भी विकेट नहीं खोया और चायकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं।

दूसरे सत्र में कोहली और रहाणे ने मिलकर चौथे विकेट के लिए अभी तक 100 रन जोड़ लिए हैं। रहाणे 96 गेंदों में सात चौके लगाकर 53 रनों पर नाबाद हैं तो वहीं कोहली 91 गेंदों में छह चौकों की मदद से 51 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पहले सत्र में हालांकि क्रिस वोक्स ने भारत के तीन विकेट झटककर अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया था।

इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। इस सीरीज में पहली बार भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। शिखर धवन (35) और लोकेश राहुल (23) ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

वोक्स ने पांच रनों के भीतर दोनों को पवेलियन भेज दिया। वोक्स ने पहले धवन को जोस बटलर के हाथों कैच कराया और फिर 65 के कुल स्कोर पर राहुल को पवेलियन भेज दिया। धवन ने 65 गेंदों की पारी में सात चौके लगाए। वहीं राहुल ने 53 गेंदों का सामना किया और चार चौके लगाए।

वोक्स ने अपना तीसरा शिकार चेतेश्वर पुजारा को बनाया। 31 गेंदों में 14 रन बनाने वाले पुजारा 27वें ओवर की चौथी गेंद पर आदिल राशिद के हाथों लपके गए और उनके विकेट के साथ ही पहले सत्र की समाप्ति की घोषणा कर दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close