IANS

केरल को दूध, जरूरी दवाओं की आपूर्ति करेगा तमिलनाडु

चेन्नई, 18 अगस्त (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि बाढ़ग्रस्त केरल के लिए राज्य पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी करेगा और साथ ही चावल, दूध, दूध पाउडर, चादरें, कपड़ें और दवाओं की भी आपूर्ति की जाएगी। पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि केरल में बाढ़ से हुई क्षति पर विचार करते हुए तमिलनाडु सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी।

इस राशि के साथ केरल को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 10 करोड़ रुपये हो जाएगी।

पलानीस्वामी ने यह भी कहा कि राज्य केरल को 500 टन चावल, 300 टन दूध पाउडर, 15,000 लीटर अधिक उच्च तापमान (यूएचटी) संसाधित दूध, कपड़े, 10 हजार चादरें और जरूरी दवाएं भी देगा।

उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के लोगों से इकठ्ठा की गई करोड़ों रुपये की सामग्री भी केरल के प्रभावित जिलों में भेजी जाएगी।

पलानीस्वामी ने तमिलनाडु के लोगों की ओर से केरल बाढ़ में जान गंवाने वाले परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और दुख व्यक्त किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close