अन्नान के निधन पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने शोक जताया
नई दिल्ली, 18 अगस्त (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के निधन पर वैश्विक संस्था के मौजूदा महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शनिवार को शोक जताया है। यहां संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र की तरफ से जारी बयान के अनुसार, गुटेरस ने कहा, कोफी अन्नान अच्छे कार्यो का मार्गदर्शन करते थे। उनके निधन की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। कोफी अन्नान कई मायनों में अपने आप में संयुक्त राष्ट्र थे। वह नई सदी में अपनी अद्वितीय गरिमा और दृढ़संकल्प से संस्थान का नेतृत्व करते हुए आगे बढ़े।
उन्होंने कहा, कई लोगों की तरह मैं भी उन्हें अपना दोस्त और मार्गदर्शक कहते हुए गर्व महसूस करता हूं। उनके द्वारा मुझे संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त नियुक्त करने पर मैं बेहद गर्व महसूस करता हूं। वही थे, जिनसे मैं परामर्श ले सकता था और मुझे पता था कि मैं अकेला नहीं हूं। उन्होंने हर जगह समस्या सुलझाने तथा बेहतर दुनिया के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए लोगों को बोलने की आजादी दी। इस अशांत और मुश्किल समय में उन्होंने कभी काम करना बंद नहीं किया। उनकी विरासत हम सबके लिए सच्ची प्रेरणा बनी रहेगी।
उन्होंने कहा, नाने अन्नान, उनके परिवार तथा अफ्रीका के बेटे, शांति और सारी मानवता के वैश्विक नायक के निधन पर दुखी हूं।