टेनिस : सिनसिनाटी मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे जोकोविक
मेसन (ओहायो), 18 अगस्त (आईएएनएस)| वर्ल्ड नंबर-10 सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने कनाडा के मिलोस राओनिक को 7-5, 4-6, 6-3 से हराकर सिनसिनाटी ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वेबसाइट ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा विंबलडन चैम्पियन जोकोविक ने शु़क्रवार देर रात खेले गए मैच में जीत दर्ज करने के बाद रैकेट को जमीन पर मारा। जोकोविक सिनसिनाटी ओपन में पांच बार फाइनल में हार चुके हैं।
सेमीफाइनल में जोकोविक का सामना क्रोएशिया के मारिन सिलिक से होगा, जिन्होंने रूस के कारेन खचानोव को 7-6, 3-6, 6-4 से मात दी।
13 बार के ग्रैंड स्लेम खिताब विजेता जोकोविक ने आठ अन्य मास्टर्स 1000 खिताब एक बार जरुर जीता है, लेकिन सिनसिनाटी ओपन में वह अब तक एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाए हैं।
उन्होंने सभी चार प्रमुख ग्रैंड स्लेम खिताब (छह आस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, चार विंबलडन और दो अमेरिकी ओपन) जीते हैं।
जोकोविक कोहनी की चोट के कारण पिछले साल कोर्ट से दूर रहे थे, लेकिन उन्होंने गत माह विंबलडन के रूप में अपने करियर का 13वां का ग्रैंड स्लेम खिताब जीता था।