वाजपेयी की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा
नई दिल्ली, 17 अगस्त (आईएएनएस)| पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंतिम यात्रा यहां शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय से शुरू हुई। लोगों के दर्शन के लिए यहां उनके पार्थिव शरीर को रखा गया था। वाजपेयी का गुरुवार शाम को एम्स अस्पताल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ यमुना किनारे राष्ट्रीय स्मृति स्थल के पास करीब अपराह्न् 4 बजे किया जाएगा।
पार्टी मुख्यालय से स्मृति स्थल तक उनकी अंतिम यात्रा अपराह्न् 1 बजे शुरू होनी थी लेकिन हजारों समर्थक और प्रशंसक अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए 6-ए दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर इकट्ठा हो गए जिस वजह से यात्रा में एक घंटे की देरी हो गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी और माकपा नेता सीताराम येचुरी समेत अनेक वरिष्ठ नेताओं ने वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके घर से फूलों से सजे सैन्य वाहन से पार्टी मुख्यालय लाया गया था।