IANS

पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली नया प्रधानमंत्री चुनेगी

इस्लामाबाद, 17 अगस्त (आईएएनएस)| पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के नव निर्वाचित सदस्य शुक्रवार को देश के नए प्रधानमंत्री के लिए वोट करेंगे। पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के चेयरपर्सन इमरान खान और पाकिस्तान मुस्लिम-नवाज (पीएमएल-एन) अध्यक्ष शहबाज शरीफ के बीच शीर्ष पद के लिए मुकाबला है।

25 जुलाई को हुए चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी पीटीआई नए प्रधानमंत्री के तौर पर अपने प्रमुख को चुनने के लिए एक आरामदायक स्थिति में है।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, नौ स्वतंत्र सांसदों के पार्टी में शामिल होने और महिलाओं व अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित 33 सीट हासिल करने के बाद पीटीआई के पास नेशनल एसेंबली में 158 सदस्य हैं।

कुल मिलाकर पार्टी को देश के छोटे और क्षेत्रीय दलों के समर्थन से 175 सांसदों का समर्थन हासिल है।

दूसरी तरफ, शहबाज शरीफ का प्रधानमंत्री बनना लगभग असंभव है क्योंकि 55 सीट प्राप्त करने वाले बिलावल भुट्टो जरदारी की अगुवाई वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने उन्हें समर्थन देने से इनकार कर दिया है।

पीएमएल-एन के पास सदन में 82 सीट है और यह स्पष्ट नहीं है कि मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल (15 सीट) और अवामी नेशनल पार्टी (1 सीट) उसका समर्थन करेगी या नहीं।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एमएमए के एक हिस्से जमात-ए-इस्लामी ने घोषणा की है कि वह चुनाव में वोट नहीं करेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close