एयरटेल पेमेंट्स बैंक, भारती एक्सा ने बीमा के लिए की साझेदारी
नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)| एयरटेल पेमेंट बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने बैंक के ग्राहकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) बीमा कवर मुहैया कराने के लिए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है। पीएमजेजेबीवाई के तहत 330 रुपये सालाना प्रीमियम चुकाने पर 2 लाख रुपये का कवर मुहैया कराता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने एक बयान में कहा, पीएमजेजेबीवाई को एयरटेल पेमेंट्स बैंक बचत खाता रखनेवाले सभी वर्तमान और नए खाताधारक खरीद सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 50 साल की बीच हो।
बयान में कहा गया कि इस साझेदारी के तहत, पीएमजेजेबीवाई शुरुआत में देश भर के 1,00,000 एयरटेल पेमेंट बैंक बैंकिंग प्वाइंट्स पर उपलब्ध होगा, जिसे भविष्य में बढ़ाकर 5,00,000 से ज्यादा बैंकिंग प्वाइंट्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।
भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सेठ ने कहा, हम एयरटेल पेमेंट्स बैंक के विस्तृत एवं प्रोडक्टिव नेटवर्क के द्वारा किफायती लाईफ इंश्योरेंस हर घर में पहुंचाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के साथ हमारे सहयोग के माध्यम से हम अधिक बीमा उत्पाद पेश करने की योजना बना रहे हैं जो देश के लिए बीमा समावेशन और विस्तार में सुधार करेंगे।