कोलकाता, दोहा में सीजन की तैयारी करेगी डायनामोज
नई दिल्ली, 16 अगस्त (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी- दिल्ली डायनामोज आगामी सीजन से पहले कोलकाता और दोहा में आगामी सीजन की तैयारी करेगी। दो बार की विजेता अपने नए कोच जोसेफ गोमबाउ के मागदर्शन में कोलकाता और दोहा में तीन मैत्री मैच खेलेगी। इसके बाद टीम वापस दिल्ली आ जाएगी जहां सीजन की शुरुआत से पहले कुछ मेत्री मैच खेलेगी।
डायनामोज की टीम कोलकाता पहुंच चुकी है और सहायक कोच मृदुल बनर्जी के मागदर्शन में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। टीम के विदेशी खिलाड़ी 20 अगस्त को टीम के साथ जुड़ेंगे।
विनित राय, लालइनजुआला चांग्ते, नंदकुमार सेकर, सुखदेव पाटिल, डेनियल लाहिमपुइया और मोहम्मद साजिद धोत राष्ट्रीय टीम के साथ होने के कारण अभ्यास शिविर में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। भारतीय टीम इस समय सैफ शिविर में हिस्सा ले रही है।
टीम के मुख्य कोच जोसेफ ने कहा, हमें सीजन से पहले कुछ अच्छी भारतीय टीमों की जरूरत है ताकि हमें पता चल सके कि चीजें किस तरह से हो रही हैं। मैं टीम को भारतीय स्थिति में परखना चाहता हूं।