‘एयरबीएनबी का 1 अरब यूजर्स तक पहुंचने का लक्ष्य’
नई दिल्ली/कोलंबो, 16 अगस्त (आईएएनएस)। ऑनलाइन आतिथ्य सेवा प्लेटफार्म एयरबीएनबी के लिए भारतीय बाजार का रणनीतिक महत्व है, क्योंकि कंपनी का लक्ष्य साल 2028 तक वैश्विक उपभोक्ता-आधार तैयार करने का है, जो वर्तमान में 30 करोड़ का है। कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
एयरबीएनबी के भारत और श्रीलंका के कंट्री मैनेजर अमनप्रीत बजाज ने आईएएनएस को बताया, भारत हमारे लिए प्रमुख बाजारों में से एक है। हमारे वैश्विक कार्यालय की टीम भारत के लिए बहुत सारे टूल बनाने पर काम कर रही है।
बजाज ने कहा कि ऑनलाइन सेवा प्रदाता भारतीय बाजार में मध्यम से दीर्घकालिक अवधि के निवेश करती रहेगी। अब तक कंपनी की भारत के 100 शहरों में 35,000 से ज्यादा परिसंपत्तियां हैं।
उन्होंने आगे कहा, वैश्विक स्तर पर हम चाहते हैं कि साल 2028 तक एक अरब लोग इसका इस्तेमाल करें। अगर 30 करोड़ से आंकड़ें को बढ़ाकर 1 अरब करना है, तो आप भारत को बाहर नहीं रख सकते।
कंपनी की सेवाओं में सरकार का पर्यटन और अन्य विभाग प्रमुख भूमिका निभाता है, इसीलिए कंपनी ने महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम और उत्तर-पूर्व पर्यटन विकास परिषद के साथ साझेदारी की है।
बजाज ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारत में साल 2020 तक 50,000 आतिथ्य उद्यमी तैयार करने का है, जिसमें कम से कम 15,000 महिलाएं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि पर्यटन और आतिथ्य खंड में उद्यमियों की तैयार करने की प्रक्रिया में कंपनी का ‘एक्सपीरिएंस’ प्लेटफार्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।