मणिपुर विश्वविद्यालय के फिर से खुलने की उम्मीद
इंफाल, 16 अगस्त (आईएएनएस)| मणिपुर विश्वविद्यालय के गुरुवार को एक समझौते के बाद फिर से खुलने की उम्मीद है। विश्वविद्यालय 78 दिनों से कुलपति को हटाए जाने की मांग को लेकर बंद है। छात्रों व शिक्षकों ने कथित प्रशासनिक व वित्तीय अनियमितताओं को लेकर कुलपति को हटाने की मांग की है।
राज्य सरकार व विश्वविद्यालय समुदाय के बीच कई बार की बातचीत के बाद एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। सरकार ने तथ्य जांच समिति के दो सदस्यों को बदलने पर सहमति जताई। यह समिति कुलपति ए.पी.पांडेय के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित की गई थी।
स्वतंत्र जांच समिति टी.नंदकुमार की अध्यक्षता में 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट जमा करेगी। इस अवधि के दौरान पांडेय छुट्टी पर रहेंगे।
मणिपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने पांडेय के खिलाफ गंभीर प्रशासनिक व वित्तीय अनियमितता के आरोप लगाए हैं और जांच आयोग अधिनियम 1952 के तहत स्वतंत्र जांच समिति से जांच की मांग की है।