IANS

फीफा रैंकिंग : भारत को एक स्थान का फायदा, फ्रांस शीर्ष पर

लंदन, 16 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय पुरुष फुटबाल टीम फीफा की ओर से जारी ताजा विश्व रैंकिंग में एक स्थान ऊपर उठकर 96वें नंबर पर पहुंच गई है जबकि फीफा विश्व कप जीतने वाला फ्रांस छह स्थानों की लंबी छलांग लगाकर शीर्ष पर पहुंच गया है। फीफा की ओर से गुरुवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारत के अब कुल 1242 अंक हो गए हैं और वह एक स्थान ऊपर चढ़कर 96वें नंबर पर पहुंच गया है।

दूसरी बार फीफा विश्व कप जीतने वाली फ्रांस की टीम 1726 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। फ्रांस को छह स्थानों का फायदा हुआ है। फ्रांस के अलावा फाइनल में पहुंचने वाली क्रोएशिया को सबसे ज्यादा 16 अंकों का फायदा हुआ है।

क्रोएशिया अब 1643 अंकों के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई है। बेल्ज्यिम एक ऊपर उठकर दूसरे जबकि ब्राजील एक स्थान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गई है।

वहीं, उरुग्वे की टीम ने नौ स्थानों का सुधार किया है और वह 1628 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। पुर्तगाल को तीन स्थानों का घाटा हुआ है और वह सातवें नंबर पर लुढ़क गया है।

विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली इंग्लैंड को भी छह स्थानों का फायदा हुआ है। इंग्लैंड अब 1615 छठे नंबर पर आ गया है। मार्च 2013 के बाद से इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

पिछले बार की चैम्पियन जर्मनी 14 स्थान नीचे लुढ़ककर 15वें नंबर पर खिसक गई है। सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली अर्जेटीना छह स्थान फिसलकर शीर्ष-10 से बाहर हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close