IANS

वाजपेयी का स्वास्थ्य जानने एम्स पहुंचे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

एम्स प्रशासन ने कहा कि प्रधानमंत्री शाम करीब 7.18 बजे अस्पताल पहुंचे और वह वाजपेयी के पास करीब 15 मिनट रहे।

एम्स ने कहा कि कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी भी वाजपेयी का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए शाम करीब 6.30 बजे एम्स पहुंचीं। 93 वर्षीय भाजपा नेता की हालत अभी स्थिर है।

वाजपेयी मधुमेह से पीड़ित हैं और 11 जून से उनका यहां इलाज चल रहा है।

वाजपेयी का जन्म 1924 में हुआ था। एम्स में उनका इलाज पलमोलोजिस्ट एवं एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हो रहा है। डॉ. गुलेरिया तीन दशक से वाजपेयी के निजी चिकित्सक रहे हैं।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अस्पताल जाकर वाजपेयी का स्वास्थ्य हाल जाना था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close