IANS

स्टालिन ने टांगेडको कोयला आयात की सीबीआई जांच की मांग की

चेन्नई, 15 अगस्त (आईएएनएस)| डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने बुधवार को तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लि. (टांगेडको) द्वारा किए गए कोयला आयात में 6,000 करोड़ रुपये के घोटाले की सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जांच की मांग की।

यहां जारी एक बयान में स्टालिन ने कहा कि टांगेडको द्वारा किए गए कोयला आयात में हुए 6,000 करोड़ रुपये के घोटाले की तुरंत सीबीआई से जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है, तो उनकी पार्टी इस मुद्दे पर अदालत का दरवाजा खटखटाएगी।

स्टालिन ने आरोप लगाया कि टांगेडको ने घटिया गुणवत्ता के कोयले का उच्च मूल्य पर आयात किया और इसमें कुल 6,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया।

उन्होंने कहा कि कैग (भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक) ने अपनी 2016-17 की रिपोर्ट में टांगेडको द्वारा 2012 से 2016 के बीच किए गए कोयले के आयात में अनियमितता की बात कही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close