निवेशकों को आकर्षित करने में तमिलनाडु अग्रणी : पलनीस्वामी
चेन्नई, 15 अगस्त (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने बुधवार को कहा कि औद्योगिक निवेशकों को आकर्षित करने में तमिलनाडु सबसे आगे है। पलनीस्वामी ने बुधवार को 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फोर्ट सेंट जार्ज में तिरंगा फहराते हुए कहा कि राज्य में अगले वर्ष दूसरा वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित होगा।
उद्योग, कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की उपलब्धियां बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सब स्वतंत्रता संग्राम में कई सेनानियों के बलिदान के बाद देश को स्वतंत्र होने के कारण संभव हुआ है।
उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में तमिलनाडु का योगदान चाहे सशस्त्र तरीके से हो या अहिंसक तरीके से, वह अतुलनीय रहा है।
पलनीस्वामी ने इस दौरान 10 जुलाई वर्ष 1806 को वेल्लोर में ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ सैन्य विद्रोह को भी याद किया जिस कारण 1857 में मेरठ में सैन्य विद्रोह शुरू हुआ था।