गोवा में जल्द ही रोजगार नीति की घोषणा होगी : पर्रिकर
पणजी, 15 अगस्त (आईएएनएस)| गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने बुधवार को कहा कि गोवा सरकार जल्द ही रोजगार नीति की घोषणा करेगी जिसका मकसद तटवर्ती राज्य में हर युवा के लिए नौकरी सुनिश्चित करना है।
मौजूदा समय में अमेरिका में अपने पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज कर रहे मुख्यमंत्री पर्रिकर ने एक वीडियो संदेश के जरिए अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को गोवा में बड़े स्तर पर बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में सहायता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
पर्रिकर ने अपने संदेश में कहा, अपने युवाओं को रोजगार देने के लिए इस साल हमने योजनाबद्ध तरीके से नई कार्य योजना बनाई है जिसमें गोवा के युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को रोजगार सब्सिडी मुहैया कराना शामिल है।
उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले एक या दो वर्षों में गोवा में कोई युवा बेरोजगार नहीं होगा। हम रोजगार नीति की घोषणा करेंगे और हमें उम्मीद है कि जोश की एक नई भावना पैदा होगी।
पर्रिकर ने यह भी कहा कि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के प्रयास चल रहे हैं।