IANS

वाडा ने रूस को डोपिंग एजेंसी बहाली पर दिए सुझाव : अध्यक्ष

ग्लास्गो, 14 अगस्त (आईएएनएस)| विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) ने रूस को उसकी डोपिंग रोधी एजेंसी (रुसाडा) की जून के मध्य में बहाली के लिए दो सुझाव दिए थे।

वाडा के अध्यक्ष क्रैग रीडी ने मंगलवार को कहा कि इन दोनों सुझावों पर रूस डोपिंग रोधी एजेंसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

समाचार एजेंसी तास के साथ एक साक्षात्कार में रीडी ने कहा, मुझे लगता है कि संबंधों से यह बता पाना जरूरी है कि हमें उन परिस्थितियों को संभालने की जरूरत है, जो अभी ठीक हैं। हमने रुसाडा की बहाली के लिए इस साल जून के मध्य में दो सुझाव दिए थे, लेकिन हमें रूसी अधिकारियों से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। यह निराशाजनक है।

रीडी ने कहा, मैंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के बाद आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ बात की थी और आशा जताई थी कि रूस की खेल जगत में पूरी तरह से वापसी हो। हमने प्रयोगशाला के लिए दो सुझाव दिए थे और इससे रुसाडा की बहाली आसान हो जाती लेकिन रूस के वरिष्ठ अधिकारियों से किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया न मिलने पर मैं निराश हूं।

उल्लेखनीय है कि वाडा ने नवम्बर, 2015 में रुसाडा को निलंबित कर दिया था। यह फैसला वाडा के स्वतंत्र कमिशन द्वारा की गई जांच के बाद लिया गया।

इस जांच में रूस के कई एथलीटों पर भी डोपिंग के आरोप लगाए गए। इस कारण मॉस्को डोपिंग प्रयोगशाला और रुसाडा को निलंबित कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close