ग्रीव्स कॉटन का राजस्व 13 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| भारत की अग्रणी इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक ग्रीव्स कॉटन लि. ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में राजस्व में 13 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 458 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में यह 406 करोड़ रुपये था। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में उसका परिचालन मुनाफा 10 फीसदी बढ़कर 61 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 55 करोड रुपये था।
वित्त वर्ष 2017-18 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 41 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 40 करोड़ रुपये था।
ग्रीव्स कॉटन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागेश बसवनहल्ली ने कहा, रणनीतिक योजना पर हमारे निरंतर ध्यान ने हमें लगातार पांच तिमाहियों की वृद्धि दर को बनाए रखने में सक्षम बनाया है। हम अपने व्यापार का विस्तार करना जारी रखेंगे, परिचालन उत्कृष्टता में वृद्धि करेंगे और भविष्य में सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए अपने ग्राहकों के लिए बेहतर मूल्य तैयार करेंगे।