जकार्ता जा रहे मुक्केबाजों की जोरदार विदाई
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने मंगलवार को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रहे भारत के 10 मुक्केबाजों और टीम के सहयोगी स्टाफ को जोरदार विदाई दी। भारतीय दल को जकार्ता में 18 अगस्त से शुरू हो रहे 18वें एशियाई खेलों के लिए शुभकामना देने वालों में भारतीय खेल प्राधिकरण की महानिदेशक नीलम कपूर, बीएफआई के अध्यक्ष अजय सिंह, टॉप्स के सीओ राजगोपालन और भारतीय टीम के प्रबंधक तथा दिग्गज बीएफआई सदस्य निर्वान मुखर्जी शामिल हैं।
भारतीय मुक्केबाजों ने हाल ही में जर्मनी में आयोजित केमेंस्ट्री कप में शानदार प्रदर्शन किया है और इस कारण वे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे हैं। एशियाई खेलों से पहले भारतीय मुक्केबाजों को कई अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में हाथ आजमाने का मौका मिला है और इससे उन्हें काफी एक्सपोजर मिला है।
बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह ने विदाई समारोह में कहा, हमारे मुक्केबाजों ने काफी मेहनत की है। ये एशियाई खेलों की जंग जीतने के लिए तैयार हैं। मुझे यकीन है कि हमारी टीम वहां अच्छा प्रदर्शन करेगी और बड़ी संख्या में पदक जीतेगी।
साई महानिदेशक नीलम कपूर ने कहा कि भारतीय मुक्केबाजों ने हाल के दिनों में अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में पदक जीतते हुए अपनी प्रतिभा को साबित किया है। कपूर ने कहा, हमने हमारे मुक्केबाजों से हमेशा उम्मीद की है और ये अपना लक्ष्य हासिल करने में शायद ही कभी चूके हैं।
2010 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाले विकास कृष्णन मीडिया से बात करते हुए आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आए। विकास ने कहा कि 75 किग्रा वर्ग में वह स्वर्ण जीतने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
अर्जुन पुरस्कार विजेता विकास ने कहा, हम इससे अच्छी तैयारी की नहीं सोच सकते थे। हमें तैयारी का शानदार मौका मिला है। हमने राष्ट्रमंडल खेलों से लौटने के साथ तैयारी शुरू कर दी थी। हमने कई अहम आयोजनों मे हिस्सा लिया और खुद को मांजा। हमारी टीम काफी अच्छी है और मुझे यकीन है कि हम अधिक से अधिक पदक जीत सकेंगे।
तीन महिला मुक्केबाजों में शामिल सोनिया लाठर भी अपने प्रदर्शन को लेकर काफी आश्वस्त नजर आईं। सोनिया ने कहा कि वह पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा लेने जा रही हैं और खुद से काफी उम्मीदें रखती हैं। सोनिया के मुताबिक उनके अलावा बाकी दो खिलाड़ी भी पहली बार एशियाई खेलो में खेलेंगी और वे भी आत्मविश्वास से भरी हुए हैं।
सोनिया ने कहा, मेरी तरह वे दो भी अच्छी तरह तैयार हैं। मंगोलिया और रूस दौरे पर हमने टॉप मुक्केबाजों के साथ भिड़ंत की और इससे हमें काफी फायदा हुआ। हम इस दौरान उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान, चीनी ताइपे, जापान और हांगकांग की मुक्केबाजों से भिड़ीं। हमारे कोच (रफाएल) ने हमारे साथ काफी मेहनत की है और अलग-अलग रणनीति बनाई है। हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं। हम स्वर्ण का लक्ष्य लेकर चल रही हैं और इसके लिए अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी।
परफॉर्मेस डाइरेक्टर और पुरुष टीम के विदेशी कोच सैंटियागो नेवाद तथा महिला टीम के कोच रफाएल बेर्गामोस्को ने कहा कि भारतीय टीम के पदक जीतने के काफी अच्चे चांस हैं। नेवाद ने कहा, हमारी तैयारी काफी अच्छी है। हमारे खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं। इससे हमें इस बात का यकीन होता है कि हम पदकों के साथ घर लौटेंगे।
मुक्केबाजों में भारत ने अब तक एशियाई खेलों में 55 पदक जीते हैं। भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई खेलों मे कभी निराश नहीं किया है।
18वे एशियाई खेलों का आयोजन 18 अगस्त से दो सितम्बर तक होना है। मुक्केबाजी मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होकर एक सितम्बर तक चलेंगे।