IANS
कैलिफोर्निया के जंगलों में आग से अग्निशमन कर्मी की मौत
सैन फ्रांसिस्को, 14 अगस्त (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग बुझाने के दौरान एक अग्निशमन कर्मी की मौत हो गई। यह कैलिफोर्निया के जंगलों में अबतक की सबसे भयावह आग है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, कैलिफोर्निया के वानिकी व अग्नि सुरक्षा विभाग ने कहा कि मेंडोसिनो कांप्लेक्स आग को बुझाने के दौरान चोट लगने के बाद अग्निशमनकर्मी की सोमवार को मौत हो गई।
नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 349,654 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैल जाने के बाद मेंडोसिनो कांप्लेक्स आग के 68 फीसदी पर नियंत्रण कर लिया गया।
यह आग 27 जुलाई को क्लीयर झील के पास लगी। यह झील सैन फ्रांसिस्को से 200 किमी उत्तर में है।
आग को रोकने के लिए 3000 से ज्यादा आपातकालीन कर्मी काम कर रहे हैं। इस आग ने 260 से ज्यादा इमारतों को तबाह किया है।