IANS

एनएपीएम की ‘संविधान सम्मान यात्रा’ 2 अक्टूबर से

नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)| संविधान और लोकतंत्र के मूल्यों को बहाल व संरक्षित करने के लिए राष्ट्रीय जन आंदोलन समन्वय (एनएपीएम) ने दो अक्टूबर से ‘संविधान सम्मान यात्रा’ निकालने की घोषणा की है। यह राष्ट्रव्यापी यात्रा गुजरात के दांडी से शुरू होगी और दिल्ली में 10 दिसंबर को समाप्त होगी। यात्रा के दौरान देश के विभिन्न राज्यों में बैठकें, चर्चा, सार्वजनिक कार्यक्रम, अनेकता में एकता व प्रेम और शांति का संदेश फैलाते हुए गुजरेगी।

इस यात्रा में जन-आंदोलनों के प्रतिनिधि, प्रमुख कार्यकर्ता, विचारक, शिक्षाविद, सांस्कृतिक कार्यकर्ता, छात्र और अन्य लोग भाग लेंगे।

एनएपीएम ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा, किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों को अपने कर्तव्यों और अधिकारों के लिए समय दर समय संघर्ष करना पड़ता है। यह सिर्फ चुनाव में मतदान देने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, यह सुनिश्चित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि जिन मूल सिद्धांतों को हमने संजो कर रखा है, जिनके लिए कई पीढ़ियों ने आजादी की लड़ाई की, वह हमें संविधान के माध्यम से मिला है, वह सिद्धांत संरक्षित रहें ताकि लोकतंत्र के विभिन्न स्तंभ हम लोगों के प्रति उत्तरदायी हो।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, हम आप सभी से अपील करते हैं कि समय निकालें और अगले कुछ महीनों में यात्रा से जुड़े काम का हिस्सा बनें।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close