तमिलनाडु : पलनीस्वामी ने स्टरलाइट मुद्दे पर बैठक की
चेन्नई, 12 अगस्त (आईएएनएस)| तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर संयंत्र को बंद करने के मुद्दे को लेकर अगले कदम पर चर्चा के लिए रविवार को अधिकारियों व मंत्रियों की एक बैठक की अध्यक्षता की।
सरकार ने यहां एक बयान में कहा कि पलनीस्वामी ने वेदांता लिमिटेड द्वारा दाखिल मामले पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के आदेश के बाद अगले कदम पर फैसला करने के लिए मंत्रियों व अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की। वेदांता लिमिटेड तूतीकोरिन में स्टरलाइट कॉपर स्मेल्टर संयंत्र की मालिक है।
एनजीटी ने नौ अगस्त को आदेश दिया था कि कंपनी के अधिकारियों को संयंत्र परिसर के प्रशासनिक ब्लॉक तक जाने दिया जाए।
राज्य सरकार की विज्ञप्ति में एनजीटी के आदेश पर अगले कदम के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करने का मुद्दा भी विशेष रूप से शामिल है।