हरियाणा : पुलिसकर्मी ने नहर में डूबते शख्स की जान बचाई
गुरुग्राम, 12 अगस्त (आईएएनएस)| गुरुग्राम अपराध शाखा में तैनात हरियाणा के एक सिपाही ने रविवार को फरीदाबाद की एक नहर में डूब रहे एक शख्स की जान बचाई।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सेक्टर-39 की अपराध शाखा की एक टीम अपने प्रमुख राजकुमार के नेतृत्व में फरीदाबाद में एक जगह छापे के लिए निकल रही थी।
टीम ने फरीदाबाद इलाके में यमुना नहर में एक शख्स को डूबते हुए देखा। वहां खड़े लोग व्यक्ति को बचाने में मदद करने के लिए चिल्ला रहे थे।
पुलिस ने गुरुग्राम में एक बयान में कहा, अपराध शाखा के हिस्सा सिपाही लुकमुन खान ने अपनी वर्दी उतारी और नहर में छलांग लगाकर व्यक्ति को बचा लिया।
अधिकारी ने गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त के.के. राव के हवाले से कहा, सिपाही खान को जल्द ही नकद इनाम और एक प्रशंसापत्र दिया जाएगा।
बचाए गए व्यक्ति की पहचान फरीदाबाद के सिही गांव के निवासी मंगल सिंह के रूप में हुई है।