मप्र : युवक ने थाने में आत्महत्या की, 2 निलंबित
धार, 12 अगस्त (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के धार जिले में छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक ने बाग थाना परिसर में बने शौचालय में फांसी के फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के आरोप में थाना प्रभारी व प्रधान आरक्षक (हेड कांस्टेबल) को निलंबित कर दिया है और एक प्रधान आरक्षक को लाइन हाजिर किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बाग थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में शोएब नामक युवक को गिरफ्तार किया था। शोएब बीती रात को थाना परिसर में ही बने शौचालय में जाकर फांसी के फंदे से लटक गया। गंभीर हालत में उसे नजदीकी जिले बड़वानी के अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम हुआ।
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह बघेल ने रविवार को आईएएनएस को बताया कि थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है, वहीं एक अन्य प्रधान आरक्षक को लाइन हाजिर किया गया है। इस मामले की न्यायिक जांच (ज्यूडीशियरी इंक्वायरी) के भी आदेश दे दिए गए हैं।