IANS
मिस्र ने बिशप की हत्या करने पर भिक्षु को पद से हटाया
काहिरा, 12 अगस्त (आईएएनएस)| मिस्र में अभियोजकों ने मठ में एक कॉप्टिक ईसाई बिशप की हत्या का आरोप एक भिक्षु पर लगाते हुए उसे पद से हटा दिया है। बीबीसी के मुताबिक, 64 वर्षीय बिशप एपिफानियस 29 जुलाई को काहिरा के उत्तर-पश्चिम स्थित वाडी नाट्रन में सेंट मैकारियस मठ में मृत पाए गए थे।
मठ में एक भिक्षु रहे वाएल साद ने शनिवार को अभियोजकों को बताया कि बिशप की हत्या के लिए उसने एक लोहे की छड़ का इस्तेमाल किया।
हत्या के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है।
बिशप की मौत को देखते हुए कॉप्टिक चर्च ने एक साल के लिए नए भिक्षुओं की भर्ती पर रोक लगा दी है।
भिक्षुओं को अपने सोशल मीडिया अकाउंट बंद करने का आदेश दिया गया है।