अमेरिका में श्वेतों के वर्चस्व के खिलाफ प्रदर्शन के लिए हजारों जुटे
वाशिंगटन, 12 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी प्रांत वर्जीनिया के शेर्लोट्सविले में श्वेत लोगों के वर्चस्व के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन में 600 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। यह प्रदर्शन नियो-नाजी विरोध के दौरान इस अमेरिकी शहर में तीन लोगों के मारे जाने के करीब एक साल बाद आयोजित हुआ।
विरोध प्रदर्शन पहले शनिवार को अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन के सम्मान में वर्जीनिया विश्वविद्यालय के प्लाजा में होने वाला था। यह 2017 में श्वेत समूहों द्वारा निकाले गए मार्च का हिस्सा था, जिसमें उन लोगों ने टॉर्च लेकर मार्च निकाला था और नारेबाजी की थी।
हालांकि, पुलिस ने इलाके को घेर लिया और प्रदर्शन की जगह पर भीड़ को काबू करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को विश्वविद्यालय परिसर के दूसरे हिस्से में प्रदर्शन करना पड़ा।
आयोजकों के अनुमान के मुताबिक, विश्वविद्यालय परिसर के आसपास करीब 600 से ज्यादा लोगों ने मार्च निकाला और नस्ल विरोधी नारे लगाए। लोगों ने श्वेत वर्चस्व की निंदा वाले संदेशों के साथ प्लेकार्ड पकड़ रखे थे।