सिएटल विमान दुर्घटना आतंकवादी घटना नहीं थी : एफबीआई
वाशिंगटन, 12 अगस्त (आईएएनएस)| संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने अमेरिका के सिएटल में विमानन कंपनी के कर्मचारी द्वारा शुक्रवार को विमान चोरी करने और बाद में उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना को आतंकवादी घटना मानने से इनकार किया है। एफबीआई का कहना है कि यह कोई आतंकवादी घटना नहीं थी बल्कि आत्महत्या करने के इरादे से विमान चोरी किया गया था।
एफबीआई ने ट्वीट कर कहा कि अब तक मिली जानकारी से पता चला है कि यह आतंकवादी घटना नहीं थी।
पियर्स काउंटी के शेरिफ विभाग ने पहले कहा था कि प्राथमिक जांच से पता चलता है कि 29 वर्षीय शख्स ने आत्महत्या करने के प्रयास से विमान चोरी किया और बाद में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया क्योंकि वह हवा में विमान के साथ स्टंट करने लगा।
गौरतलब है कि सिएटल-टैकोमा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक कर्मचारी ने शुक्रवार को 76 सीटों वाला विमान चुरा लिया था। यह विमान हॉरीजन एयर का था, जो अलास्का एयरलाइंस की सब्सीडियरी कंपनी है।